Skip to content

चिट्ठी ना कोई सन्देश – Chitthi Na Koi Sandesh Lyrics

    Chitthi Na Koi Sandesh Lyrics in Hindi

    चिट्ठी ना कोई सन्देश
    जाने वो कौन सा देश
    जहाँ तुम चले गए
    इस दिल पे लगा के ठेस
    जाने वो…

    एक आह भरी होगी
    हमने ना सुनी होगी
    जाते जाते तुमने
    आवाज़ तो दी होगी
    हर वक़्त यही है गम
    उस वक़्त कहाँ थे हम
    कहाँ तुम चले गए

    हर चीज़ पे अश्कों से
    लिखा है तुम्हारा नाम
    ये रस्ते घर गलियाँ
    तुम्हें कर ना सके सलाम
    हाय दिल में रह गई बात
    जल्दी से छुड़ा कर हाथ
    कहाँ तुम चले गए

    अब यादों के कांटे
    इस दिल में चुभते हैं
    ना दर्द ठहरता है
    ना आंसू रुकते हैं
    तुम्हें ढूंढ रहा है प्यार
    हम कैसे करें इकरार
    के हाँ तुम चले गए

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *